Chemistry Question Paper
Q1: The heteroatom present in thiophene is (थायोफिन में उपस्थित विषम-परमाणु हैं )
a) S (सल्फर)
b) N (नाइट्रोजन)
c) O (ऑक्सीजन)
d) B (बोरोन)
Q2: Natural rubber is the polymer of (प्राकृतिक रबर किसका बहुलक होता है)
a) Neoprene (निओप्रिन )
b) Isoprene (आइसोप्रिन )
c) Nylon (नायलॉन)
d) Theocoll (थिओकोल)
Q3: What is the main reason for the permanent hardness of water? जल की स्थायी कठोरता का प्रमुख कारण क्या हैं ?
a) Bicarbonates of calcium & magnesium (कैल्शियम एवं मग्निशियम के बाईकार्बोनेट्स)
b) Sulphates of calcium & magnesium (कैल्शियम एवं मग्निशियम के सल्फेट्स)
c) Nitrates of calcium & magnesium (कैल्शियम एवं मग्निशियम के नाइट्रेट्स)
d) All of the above (उपर्युक्त सभी)
Q4) सामान्य ताप एवं दाब पर विभिन्न गैसों के एक ग्राम अणु (molecule) का आयतन (volume) होता हैं
a) २.२४ लीटर
b) ०.२२४ लीटर
c) २२४.० लीटर
d) २२.४ लीटर
Q5: श्वसन (Respiration) किस प्रकार की अभिक्रिया (reaction) है ?
a) उष्माक्षेपी अभिक्रिया (exothermic reaction)
b) उपचयन-अपचयन अभिक्रिया (oxidation-reduction reaction)
c) संयोजन अभिक्रिया (combination reaction)
d) द्विअपघटन अभिक्रिया (double decomposition reaction)
Q6: वे पदार्थ जिनके स्वाद खट्टा होते हैं और जो नीले लिटमस के घोल को लाल बनाता है, कहा जाता है ?
a) अम्ल (acid)
b) लवण (salts)
c) भस्म (calx)
d) क्षारक (alkaline)
Q7: निम्न में कौन ऑक्सीकरण नहीं है ? (Which of the following is not an example of oxidation?)
a) भोजन का पचना (Food digestion)
b) अवक्षेपण (Precipitation)
c) श्वसन (Respiration)
d) दहन (Combustion)
Q8: कपूर को किस विधि से शुद्ध किया जाता है ? (Which method is used for the purification of camphor?)
a) ऊर्ध्वपातन (sublimation)
b) प्रभाजी आसवन (fractional distillation)
c) आसवन (distillation)
d) क्रिस्टलन (crystallization)
Q9: किस युग्म की विद्युत ऋणात्म्कता सबसे ज्यादा हैं (The electronegativity differences is the highest for the pair)
a) Li, Cl
b) K, F
c) Na, Cl
d) Li, F
Q10. The molecules P4 and CH4 exhibits the same
a) Color
b) Geometry
c) Boiling point
d) Physical state at 300 K
https://t.me/rasaddhayan_chemistry
No comments:
Post a Comment