आज का प्रश्न हैं की अगर एग्जाम में हम किसी तत्त्व की ऑक्सीकरण संख्या भूल जाये तो क्या करें ।
चुकी प्रश्न जिन्होंने पुछा है वो साइंस के विद्यार्थी नहीं है इसलिए आज का टॉपिक भी हम non-साइंटिफिक तरीके से एक्सप्लेन करेंगे |
प्रश्न में इनके कहने का तात्पर्य Hydrogen, Oxygen, या हलोजन की ऑक्सीकरण संख्या के भूलने से है क्यूंकि बाकी सभी की हम इनकी सहायता से निकाल सकते हैं ।
[H]= सबका मालिक एक है
अगर परीक्षा में आप हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या भूल जाये तो भगवान् को याद करियेगा और कहियेगा की सबका मालिक एक है |
क्यूंकि हाइड्रोजन परमाणु का परमाणु क्रमांक १ होता है अर्थात ये केवल एक इलेक्ट्रान का ही साझा कर सकता है।
अब जिसकी जितनी हैसियत होगी वो उतना योगदान करेगा। और हाइड्रोजन की हैसियत केवल एक इलेक्ट्रान की है इसलिए इसकी ऑक्सीकरण संख्या +१ होती है ।
[O]= जल ही जीवन हैं
अब एग्जाम में कुछ पढ़ा हुआ याद न आये तो प्यास तो लगी जाती है । फिर याद रखियेगा की जल ही जीवन हैं | और जल का रासायनिक सूत्र क्या होता है H2O ।
फिर क्या फिर अपने अभी निकला की हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या +१ है तो दो हाइड्रोजन के कारन oxygen की ऑक्सीकरण संख्या हो जाएगी -2.
H2O
2(+1) + x = 0
x = -2
[X]= भगवान् हमारे साथ है
और अगर हैलोजन की ऑक्सीकरण संख्या भूल जाये तो समझियेगा की भगवान् हमारे साथ है . हम कौन ? हम मतलब हलोजन जैसे फ्लोरीन, क्लोरीन ब्रोमिन, और आयोडीन | और भगवान् यहाँ हाइड्रोजन हैं | और हाइड्रोजन की ऑक्सीकरण संख्या पता है +१ तो क्लोरीन की कितनी हो जाएगी -1.
+१+x =०
x=-1
तो ये आज का वीडियो था ऑक्सीकरण संख्या को भूल जाने के सन्दर्भ में । मिलते हैं अपने अगले Blog में | जय हिन्द
No comments:
Post a Comment